Jaat movie box office collection

Jaat movie box office collection in hindi

JAAT फिल्म ने कमाई के मामलों में सलमान खान SIKANDAR को पछाड़ा।67 साल के उम्र में भी सनी देओल की दहाड़ है box office पर जारी

Jaat movie box office collection in hindi
JAAT movie box office collection

New Delhi: दोस्तों जैसे कि इस हफ्ते box office पर 10 अप्रैल 2025 को सनी देओल की फिल्म JAAT रिलीज हुई है और रिलीज होने के बाद ही अच्छी प्रदर्शन कर रही है यहां तक कि ईद पर आई सलमान खान की फिल्म को भी कमाई के मामलों में धूल चटा दी है।

Also Read: Sevenger Team Full details(biography,networth,real name)

Oscars 2025 nominations complete list

इस आर्टिकल में हम सनी पाजी की फिल्म JAAT की कमाई के बारे में बात करेंगे।और कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़े और बनाई।

JAAT Box office collection in hindi 

इस हफ्ते 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म सनी देओल स्टारर JAAT। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी ठीक ठाक रेस्पॉन्स मिला और पब्लिक के word of mouth की वजह से अच्छी कमाई कर रही है।

इस फिल्म को Sunny Deol की फिल्म Gaddar 2 रिलीज होने के बाद ही अनाउंसमेंट कर दिया गया था यानी पिछले साल अगस्त 2025 में ही इस फिल्म को बनाने का अनाउंसमेंट कर दिया गया था।पिछले साल sunny deol की Gaddar 2 ने बहुत अच्छी कमाई करी थी उसी को देखते हुए Mythri Movie Maker ने JAAT movie में sunny Deol को कास्ट करने का फैसला लिया।

JAAT film एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसको तेलुगु touch देने की कोशिश की गई है।इस फिल्म को तेलुगु फिल्म डायरेक्टर Gopichand Malineni ने डायरेक्ट की है और इसको प्रोड्यूस्ड Mythri Movie Maker और People media factory ने की है। ये वही प्रोडक्शन कंपनी है जिन्होंने Pushpa,Pushpa 2 और Rangasthalam जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है।

इस फिल्म को करीबन ₹100 करोड़ के बजट में बनाया गया है जिसमें से आधा पैसा तो एक्टर के फीस में ही चला गया है।

JAAT  movie Box office collection Nett in India

इस फिल्म ने पहले दिन ₹9.62 करोड़ की कमाई की।इस फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की क्योंकि 400 से ज्यादा शो कम कर दी गई थी।उसके बाद इस फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन 9.95 करोड़ की कमाई की उसके बाद इस इस फिल्म ने sunday को यानी चौथे दिन 42% की उछाल देखने को मिला और कमाई 14 करोड़ पार हो गई।

JAAT फिल्म ने बनाई रिकॉर्ड

इस फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया और इस फिल्म का buzz announcement के समय से ही था।Gaddar 2 के बाद से ही सनी देओल की फैन following में बढ़ोतरी देखने को मिला और सनी देओल का क्रेज फिर से लौट पड़ा है।JAAT फिल्म sunny Deol की करियर की चौथी फिल्म बन गई है सबसे ज्यादा कमाई करने के मामलों में।पहले नंबर है Gaddar 2 जिसने 525.45 करोड़ की कमाई की।दूसरे नंबर पर है Gaddar जिसने 76.88 crore की कमाई की वो भी 2001 एक में।और तीसरे नंबर पर है यमला पगला दीवाना जिसने 55.28 करोड़ की कमाई की।

Note: Nett box office collection in india only

इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को भी पछाड़ दिया क्योंकि सिकंदर फिल्म ने week days ने कोई भी ग्रोथ नहीं दिखाई लेकिन JAAT फिल्म ने 4 days में भी ग्रोथ दिखाई 42% की।

Dislclaimer: दोस्तों अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा या informative लगता है तो please शेयर जरूर किया करो ।इस हमे काम करने का मन और करता है अगर कमी लगता है तो हमे जरूर comment या mail करे। मैं रेस्पॉन्स जरूर दूंगा।

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading