Bihar Asha vacancy 2025

Bihar asha vacancy 2025 Notification out: बिहार में निकली है बंपर भर्ती आशा वर्कर की जाने eligibility, document required and application process क्या है?

Bihar asha vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको bihar asha vacancy 2025 के बारे में विस्तार में बताएंगे कि कौन कौन लोग एलिजिबल है आवेदन करने के लिए कितनी सैलरी मिलगी सब कुछ।पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।

और भी पढ़े:Bihar Police Constable Result 2024-Active Link

Indian Navy SSC Officer Vaccancy 2025 apply online

Sevenger Team Full details(biography,networth,real name)

दोस्तों अगर आप लोग बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले है और और भी अच्छी बातें है क्योंकि ये asha vacancy 2025 bihar ke सुपौल जिले में निकली है अगर आप लोगों स्वास्थ्य से जुड़कर समाज के लिए कुछ करना चाहती है सुपौल के जिले की महिला के लिए ये सुनहरा मौका है।

सुपौल जिले में आशा कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भारती के तहत योग्य और इच्छुक महिलाओं के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा

महत्वपूर्ण जानकारी:Bihar asha vacancy 2025

 

Bihar Asha vacancy 2025 in hindi

 

बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य में आशा कार्यकर्ता के लिए कुल 27,375 पदों पर vacancy निकाली है जिनमें से 21,009 पद ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है और बाकी बचा 5,316 पद की वैकेंसी शहरी क्षेत्रों के लिए।वर्तमान में सुपौल जिले के अंतगर्त कुल 396 पदों पर भर्ती चालू कर दी गई है।

कब और कैसे करे आवेदन ? Bihar asha vacancy 2025

सुपौल जिले इस भर्ती के लिए आवेदन 8 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है।आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें: Bihar asha vacancy 2025 

कुल पदों की संख्या पूरे बिहार में 27375
कुल पदों की संख्या सुपौल में 396( ग्रामीण-343, शहरी क्षेत्र -53)
आवेदन मोड ऑफलाइन
स्थान सुपौल जिला,बिहार
आवेदन प्रारंभ 08 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025
आधिकारिक वेबसाइट bihar.s3aas.gov.in 

चयन के लिए निर्धारित योग्यता(ग्रामीण क्षेत्र)

Bihar asha vacancy 2025

    • आवेदिका गांव की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
    • चयन सिर्फ उसी गांव /टोला की बहु या विधवा बेटी के रूप में किया जाएगा अविवाहित महिलाओं का चयन नहीं होगा।
    • जिसके घर में सरकारी नौकरी हो उसकी पत्नी का चयन नहीं होगा या किसी भी तरह के सरकारी कामों या पदों पर नियुक्त हो जैसे वार्ड सदस्य पंचायत सदस्य उसका चयन नहीं होगा।
    • आशा कार्यकर्ता की योगनियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक 10वीं पास अथवा समक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    • इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
    • एक से अधिक आवेदिका के  समान रहने पर विधवा या अलग से रह रही महिला या तलाकशुदा या प्रशिक्षित दाई को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • वंचित समूहों को बेहतर प्रदान करने के लिए इन समूहों को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

चयन के लिए निर्धारित योग्यता(शहरी क्षेत्र)

Bihar Urban Asha Eligibility Criteria 2025

    • आवेदिका का न्यूनतम शैक्षणिक 10वीं पास अनिवार्य है।
    • आवेदिका का न्यूनतम उम्र /आयु 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए।
    • आवेदिका को संबंधित स्लम क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला होना अनिवार्य है।
    • इस भर्ती के लिए किसी भी परिस्थिति में अविवाहित लड़कियों का चयन आशा के रूप मे नहीं होगा।
    • जन प्रतिनिधियों ,वार्ड सदस्यों,जन वितरण प्रणाली (pds) के विक्रेताओं तथा सरकारी सेवकों के रिश्तेदार जैसे बेटी,पत्नी, पुत्रबहु इत्यादि आशा कार्यकर्ता के रूप में चयन नहीं होगा।
    • यदि एक से अधिक आवेदिका को योग्यता समान हो, तो संबंधित वर्ग की विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • विधवा महिलाओं को अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा।
    • परित्यकता महिला को वार्ड पार्षद से परित्यकता प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
    • आशा कार्यकर्ता के रूप में चयनित महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।

Document Required For Bihar Asha Vaccancy 2025(जरूरी दस्तावेज आशा कार्यकर्ता में भर्ती होने के लिए)

    • 10वी का सर्टिफिकेट 
    • आवासी प्रमाण पत्र
    • जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड 
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • स्वास्थय प्रमाण पत्र 
    • स्वास्थय विभाग में कार्यरत न होने का प्रमाण पत्र 
    • कुछ और सरकारी दसवेज अगर जरूरी हुई तो

Bihar Asha worker Selection Process 2025(बिहार आशा कार्यकर्ता चयनित करने की प्रक्रिया)

 

Bihar asha vacancy 2025 Selection Process: बिहार आशा कार्यकर्ता चयन करनी की प्रक्रिया पूरी तरह से ग्राम सभा (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड सभा (शहरी क्षेत्र) के माध्यम से किया जाता है।इस भर्ती मे किसी भी प्रकार का लिखित परीक्षा नहीं होती है।इसके चयन मुख्य रूप से उम्मीदवार के व्यवहार, शैक्षणिक योग्यता और सेवा भावना के आधार पर किया जाता है।

    • कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है।
    • शैक्षणिक योग्यता अनुसार होता है।
    • समाज में उस उम्मीदवार की व्यवहार कैसा है उस पर भी निर्भर करती है।

Bihar Asha worker Salary,other Benefit(बिहार आशा कार्यकर्ता की वेतन और कुछ लाभ)

Bihar asha vacancy 2025: बिहार में आशा कार्यकर्ता को नियमित मासिक वेतन मिलता उसके साथ साथ विभिन्न स्वास्थय संबंधी कार्यों पर प्रोत्साहन (Incentive type) राशि भी दी जाती है। आशा कार्यकर्ता का काम है टीकाकरण सहायता, गर्भवती महिलाओं की पचात देखभाल इत्यादि सब करना होता है।ये सभी कार्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए होते है और आशा कार्यकर्ता को उनके योगदान के अनुसार आर्थिक लाभ प्रदान की जाती है। बिहार आशा वर्कर की सैलरी कम से कम 20 से 35 हजार तक होगी।

How to apply Bihar Asha Vaccancy 2025

बिहार में आशा कार्यकर्ता की भर्ती आमतौर पर ऑफलाइन माध्यम से की जाती है। अगर आप लोग इच्छुक की इस bihar asha vacancy की उम्मीदवार बनाना चाहते है और आवेदन करना चाहते है तो ये आप लोगों के लिए सुनहरा मौका है। Bihar Asha vacancy फॉर्म अपलाई कैसे करना है ध्यान से पढ़ लीजिएगा।

    • अधिसूचना की जाँच करें
    • बिहार स्वास्थ्य विभाग या जिला स्वास्थ्य समिति (DHS) द्वारा जारी **ASHA भर्ती अधिसूचना** देखें।
      – आधिकारिक वेबसाइट (https://health.bih.nic.in) या जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपडेट चेक करें।
    • उसके बाद आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करे और उस नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे। फिर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
    • फिर जैसे जैसे नोटिफिकेशन में लिखा होगा उसी के अनुसार फॉर्म भरे और जो डॉक्युमेंट मांगा हो नोटिफिकेशन वो डॉक्युमेंट attached करे फॉर्म के साथ।
    • उसके बाद अपना भरा हुआ फॉर्म ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार मुखिया के पास जमा करेंगे जरूरी दस्तावेजों के साथ।
    • और शहरी क्षेत्र के लोग अपना भरा हुआ फॉर्म वार्ड पार्षद के पास जमा करेंगे।
    • फॉर्म जमा करने के बाद एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट (पावती रशीद) लेना न भूले क्योंकि भविष्य में यही काम आएगा।

सारांश :Bihar asha vacancy 2025

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बिहार आशा वर्कर के बारे में सारी जानकारी विस्तार में साझा किया है।जो महिला अपना योगदान स्वास्थय क्षेत्र और समाज के लिए कुछ करना चाहती है उनके लिए बहुत बढ़िया मौका है।बिहार आशा कार्यकर्ता चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा भी नहीं है। और फॉर्म का भी कोई फीस।आप इस फॉर्म को फ्री में भर सकते है आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सरकार महिला को तबज्जों देना चाहती है और महिला को समाज में बराबर की मौका देना चाहती है।हमारे प्रधानमंत्री कई योजनाएं चला रही है ताकि हमारी बहन बेटी को समाज में बराबर की गिनती हो और उन्हें बराबर की इज्जत मिले

Some Important Link 

Official Website Click Here
Form Link Click Here
Telegram Telegram Click Here
Instagram Instagram Click Here


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “Bihar Asha vacancy 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading