एक हफ्ते में दिया 50% का रिटर्न जानिए कौनसा है ये शेयर

Iti Ltd. Share price latest update by Update Jankari

 एक हफ्ते में दिया 50% का रिटर्न। Iti Ltd. Share price Full Details and Analysis.

Iti Ltd. Share price latest update by Update Jankari
Iti Ltd. Share price latest update by Update Jankari

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते है या इन्वेस्ट या ट्रेड करते है तो आपको यह पता ही होगा इस हफ्ते Iti Ltd की share में भारी उछाल नजर आया है। क्या आपको पता है कि इस उछाल के पीछे के कारण क्या है।अगर आपको पता होता तो आप जरूर इस शेयर में पहले ही इन्वेस्ट कर रखे होंगे। ज्यादा तर लोगों को किसी भी शेयर की प्राइस बढ़ने या गिरने के बाद पता चलता है कि शेयर प्राइस आखिर भगा क्यो या गिरा क्यों? चलिए जानते है ITi Ltd की Full details और analysis।

 

Also Read: https://updatejankari.com/salman-khan-upcoming-movie-list-in-hindi/

https://updatejankari.com/category/share-market/

 

ITI Ltd शेयर के बारे में। ITI Ltd शेयर Full details and

Iti share latest news by update jankari
Iti share price update jankari

ITI Ltd दूरसंचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।जिसे 1948 में एक विभागीय कारखाने के रूप में स्थपित किया गया था। कम्पनी के पास बेंगलुरु, नैनी, रायबरेली,मनकापुर और पलक्कड़ में विनिर्माण सुविधाएं हैं साथ ही बेंगलुरु में एक अनुसंधान और विकास केंद्र और विपणन सेवाएं और परियोजनाएं हैं।भारत में (MSP) केंद्र जो बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, न्यू दिल्ली और देश भर में फैले 17 अन्य स्थानों पर स्थित है।

कंपनी के पास विभिन्न प्रकार के उत्पादक है जिनमें गीगाबाइट पेसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (GPOAN), मैनेज लिस्ड लाइन नेटवर्क (MLLN) उत्पाद, स्टैंड अलोन सिग्नलिंग ट्रांसफर प्वाइंट (SSTP), wifi -,access point , रेडियो मॉडम,SMPS set जैसे बहु क्षमता एनक्रिप्शन टर्मिनल एंड सीक्रेसी डिवाइसेज (TESD), बिस्क्रय बुनियादी ढांचा उत्पाद जैसे ऑप्टिकल फाइबर केबल,HDPI डक्ट, एंटीना bibidh उत्पाद जैसे स्मार्ट ऊर्जा ,स्मार्ट कार्ड शामिल है।

Total Number of employees 

जैसे कि आपको पता ही होगा यह एक सरकारी कंपनी है और इसमें कंपनी के टोटल कुल कर्मचारी 1608 है।

R and D Center of ITi Ltd 

इस कंपनी के R and D center बेंगलुरु शहर में बनाया गया है।

Also read:https://updatejankari.com/category/share-market/

https://updatejankari.com/bihar-vidhan-parishad-vaccancy/

Shareholding pattern Of ITi Ltd share 

जैसे कि आपको पता ही होगा यह एक सरकारी कंपनी है और इसके
मेजॉरिटी शेयर प्रमोटर यानी सरकार के पास है 90%। इसके बाद रिटेलर 
के पास 9.92% है और इसके अलावा फाई (Fi) के पास.04%, म्यूचुअल 
फण्ड के पास 0.03% है।

Fundamental Analysis of ITi Ltd 
Fundamental analysis of ITi share price by update Jankari
Fundamental analysis of ITi share price by update Jankari

दोस्तों अगर हम इस कंपनी के बारे में बात करे तो कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
₹29173 करोड़ का है।और इस कंपनी का बुक वैल्यू 18.21है और फेस वैल्यू ₹10 है।
इंडस्ट्री p/E राशियों5.97 है जबकि कंपनी के P/E ratio -52.34 है। इस कम्पनी 
डिविडेंड यील्ड 0.00% है और EPS ( Earning Per share) -5.80 है और debt
to equity 1.03 है।

दोस्तों अगर आपको p/E ratio,EPS,Face value,Book Value,Debt to equity 
etc नहीं पता है तो आप लोग कमेंट करना अगर मेरे पास atleast 100 कमेंट आएगा तो 
मैं एक डिटेल पोस्ट फंडामेंटल anlysis में यूस होने वाले सारे चीज को ढंग से एक्सप्लेन कर 
दूंगा।

Finacial Analysis of ITi Ltd 
Financial analysis of ITi share revenue year on year
Financial analysis of ITi share revenue year on year

दोस्तों अगर हम ITI Ltd की फाइनेंशियल की बात करे तो यह कंपनी की growth 📈 और 
रेवेन्यू दोनों कामता यानि कम ही हो रही है हर साल। 
Profit and loss of ITi share price by update Jankari
Profit and loss of ITi share price by update Jankari
  • जैसे कि आप चार्ट में देख ही सकते है। अगर
    हम प्रॉफिट की बात करे तो वह भी 3 साल से लॉस ही कर रही है जैसे की
    आप चार्ट में देख सकते है।
आखिर ITI Ltd शेयर भगा क्यो? Reason behind Rallying in ITI Ltd 

चलिए दोस्तों अब बात करते है आखिर जो कंपनी की growth कुछ नजर नहीं 
आ रही है आखिर उसकी शेयर प्राइस इतनी तेज कैसे भागेगी। अगर इस रैली की
बात करे तो यह शॉर्ट टाइम की ग्रोथ है लौंग टर्म की हिसाब से यह कंपनी अभी सही
Perform नहीं कर रही है। इस शेयर ने एक हफ्ते में ही 44% से ज्यादा की रिटर्न दे 
चुकी है अगर आप ने 4 दिन पहले ₹100000 लगाए होते तो आज ₹150000 हो गए 
होते। जरा सी बात यह है कि हाल में ही इस कंपनी को एक प्रोजेक्ट मिला है जिसकी 
वैल्यू ₹3022 करोड़ बताया जा रही है जिसका नाम bharatnet फेस 3 है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *