How to Change adhar card details in 2025

How to change adhar card details in 2025!! आधार कार्ड में अपना नाम ,पता,जन्मतिथि और फोटो में सुधार कैसे करे?

How to change aadhar card details in 2025: नमस्कार दोस्तों आधार कार्ड हमारे देश भारत में अब एक दस्तावेज के रूप में बन चुका है।आधार कार्ड से पहले पहचान पत्र को महत्व देते थे दस्तावेज के रूप लेकिन अब पहचान पत्र की जगह आधार कार्ड ने ले ली है।आप कोई भी फॉर्म भरिए,या बैंक खाता खुलवाना हो,कोई भी सरकारी योजनाएं या सरकारी लाभ या काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल या उपयोग होता है।यहां तक राशन कार्ड,मोबाइल की सिम लेनी हो,स्कूल /कॉलेज में एडमिशन लेना हो इन सभी जगह पर आधार कार्ड को उपयोग होता है और महत्व देते है।आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज बन गया है क्योंकि पहले हमे अपनी दस्तावेज लेके चलनी पड़ती थी पर अब बस हमे आधार कार्ड का नंबर याद रखना है और हमारा काम हो जाएगा।

अगर किसी कारण किसी को अपनी आधार कार्ड में गलती भी हो जाती है जैसे किसी का जन्मतिथि में गलती हो जाती है, तो कई लोगों को पता में गलती हो जाती है या मोबाइल नंबर गुम हो जाना या आधार कार्ड लिंक नंबर बंद हो जाना ।तो ऐसे में समय रहते अपनी आधार कार्ड में बदलाव करवा लेनी चाहिए क्योंकि आपको कोई भी लाभ चाहिए तो आधार कार्ड की पूरी डिटेल सही होना चाहिए और मोबाइल नंबर 🔗 होना चाहिए ताकि आपको सरकारी योजनाएं या कोई भी काम जहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हो उसमें बाधा नहीं आए

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि How to change adhar card details in 2025 मतलब आधार कार्ड में सुधार कैसे करवाए।

Read Also:

Table Of Contents 

  • कौन कौन सी जानकारियां बदली जा सकती है।
  • आधार कार्ड के अपडेट या चेंज करने के तरीके कौन सी है।
  • कौन कौन सी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है 
  • आधार कार्ड चेंज करने की फीस कितनी लगती है।
  • कुछ आपके सवाल FAQ 

UIDAI का मतलब है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरणUIDAI के अनुसार आप आधार कार्ड में बहुत चीजों की सुधार करवा सकते है।

  • नाम(Name)
  • जन्मतिथि (DOB)
  • फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी (email)
  • लिंग (gender)
  • पता (address)

आधार कार्ड अपडेट (change) करने के कितने तरीके है?How to Change adhar card details in 2025

आधार कार्ड को अपडेट करवाने के कुल दो मुख्य तरीके हैं।पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन।

  • ऑनलाइन तरीका (SSUP -Self service Update portal) : इसमें हम UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम,जन्मतिथि(DOB),Mobile no को ऑनलाइन change या अपडेट कर सकते है।इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।बस आप अपने घर बैठे ये काम आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है।बस इसके लिए आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना अनिवार्य है क्योंकि लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा।
  • ऑफलाइन द्वारा: इसमें आपको आधार सेवा केंद्र में जाना होगा।और साथ ही मोबाइल और अभी वाला आधार कार्ड लेके जाना होगा।

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधार(change )करे How to Change adhar card details in 2025

अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत दर्ज है या नाम की स्पेलिंग  गलत हो गया है या लड़की की शादी के बाद नाम में कोई बदलाव करवाना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप का उपयोग करे।

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://ssup.uidai.gov.in पर जाएं।
  • आधार नंबर और OTP की साथ लॉगिन करे।
  • ‘Update Demographis data ‘ विकल्प पर क्लिक करे।
  • नाम चयन करे और अपना नया नाम लिखे।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करे जैसे पैन कार्ड,पासपोर्ट , वोटर कार्ड,राशन कार्ड इत्यादि।
  • उसके बाद फीस का भुगतान करे।
  • फीस की भुगतान के बाद सबमिट button पर क्लिक करें और अपडेट का status track करें।

आधार कार्ड में फोटो कैसे change करें?How to Change adhar card details in 2025

आधार कार्ड की फोटो ज्यादा तर साफ नहीं होती है यानी कि क्लियर नहीं होती है।किसी वजह से अगर आप अपना आधार कार्ड की फोटो change करवाना चाहते है इन स्टेप का पालन करें।

ऑफलाइन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आप आधार सेवा केंद्र पर जाएं (CSC)।
  • आधार Update फॉर्म भरे उसके बाद फोटो विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां  आपकी नई फोटो खींची जाएगी।
  • उसके बाद आपकी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की जाएगी।
  • ₹50 की फीस भुगतान करे।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • आपको एक URN नंबर मिलेगा जिससे आप आधार कार्ड अपडेट status track कर सकते है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले?How to Change adhar card details in 2025

अगर आपकी जन्मतिथि आधार कार्ड में गलत लिख दी गई और आप इसे बदलवाना चाहते तो नीचे दिए गए स्टेप को पालन करें। अगर जन्मतिथि गलत बन गई है तो समय रहते सुधार करवा लेना चाहिए क्योंकि सरकारी दस्तावेजों में आधार कार्ड से मैच होना चाहिए।

ऑफलाइन प्रक्रिया 

  • नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।उसके बाद फॉर्म भरे और update जन्मतिथि का विकल्प चुने
  • वैध दस्तावेज साथ में ले जाएं (वोटर id, पासपोर्ट आदि)
  • बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करे 
  • उसके बाद फीस ₹50 का भुगतान करे
  • आपको एक URN नंबर मिलेगा जिससे आप आधार कार्ड अपडेट status track कर सकते है।

NOTE : एक व्यक्ति अपने जिंदगी में सिर्फ एक बार जन्मतिथि को सुधार कर सकते है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Link करे?How to Change adhar card details in 2025

दोस्तों आधार कार्ड से मोबाइल नंबर 🖇️ होना बहुत जरूरी है क्योंकि आज की समय में सारी चीजें ऑनलाइन हो गई जैसे सरकारी योजनाएं,बैंक खाते की जानकारी,राशन कार्ड की जानकारी। तो इन सभी सेवाओं का लाभी उठाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है क्योंकि ये सारी सेवाएं OTP पर  आधारित है।

मोबाइल नंबर change/Link करने का step 

  • सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र या CSC सेंटर पर जाएं।
  • नया मोबाइल नंबर फॉर्म में भरिए।
  • जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखे जैसे आधार कार्ड,पहचान पत्र,passport आदि और साथ ही वो मोबाइल नंबर भी लाए जो 🖇️ करवाना चाहते हो।
  • बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद नया मोबाइल नंबर change/लिंक हो जाएगा।
  • आधार कार्ड में कोई बदलाव करने का फीस ₹50 लगता है।फीस भुगतान करने के बाद Submit button पर क्लिक करें।
  • आपको एक URN नंबर मिलेगा जिससे आप आधार कार्ड अपडेट status track कर सकते है।

Note: अपडेट आमतौर पर एक से दो सप्ताह में हो जाते (working days)। उसके बाद आप uidai की वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है या status track कर सकते है।

अपना आधार कार्ड status कैसे चेक करें?How to Change adhar card details in 2025

अपने अपडेट किए गए आधार कार्ड की status track करने के ये कुछ स्टेप है जिनका प्रयोग करके अपनी आधार कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते है।जब आप आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवाते है तो CSC सेंटर यानी आधार सेवा केंद्र एक रिसिप्ट प्रदान करती है जिसमें URN नंबर होता हैं।उसी URN की मदद से आप अपने आधार कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकेंगे।

Step आधार अपडेट की स्टेटस जानने के लिए

  • सबसे पहले आप आधारिक वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/checkssupstaus पर visit करे।
  • आप अपना आधार नंबर और URN नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद Captcha code भरे।
  • लास्ट में submit पर क्लिक करें।
  • अपडेट की स्थिति आपकी मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Some Important Link:How to Change adhar card details in 2025

Official website Click Here
Book appointment Click Here
Telegram Click Here
Instagram Click Here

निष्कर्ष:How to Change adhar card details in 2025

इस लेख में माध्यम से हमने आपको ये बताया कि कितनी आसानी से आप अपने आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवा सकते है जैसे कि जन्मतिथि, फोटो,नाम ,मोबाइल नंबर लिंक है।दोस्तों आज के समय सबसे मूल्य दस्तावेज आधार कार्ड को ही माना जाता है और इस डिजिटल समय में हर जगह आधार कार्ड ही मांगा जाता है।अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ है तो आज ही इसको सुधार करवा लेना चाहिए आपको क्योंकि कोई भी सरकारी योजनाएं हो या बैंक में लेन देन हो हर जगह आधार कार्ड मांगते है।

FAQ :How to Change adhar card details in 2025

प्रश्न 1: क्या आधार अपडेट की रशीद जरूरी है?

उतर: जी हा बिल्कुल जरूरी है क्योंकि उस रशीद में URN नंबर होता है जिससे हम आधार कार्ड अपडेट की स्टेटस चेक कर सकते है।

प्रश्न 2: क्या मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट हो जाएगा ?

उतर: नहीं,उसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र यानी CSC जाना होगा।

प्रश्न 3: कितनी फीस लगती है आधार कार्ड अपडेट करवाने में?

उतर :आप कुछ भी चेंज करवाते है जैसे mobile नंबर,फोटो,नाम सबमें ₹50 की फीस लगती है।

प्रश्न 4: कितने दिन बाद आधार कार्ड अपडेट हो जाता है?

उतर: कम से कम 7 से 15 working days में आधार कार्ड अपडेट हो जाता है।

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading