Nayanthara(nayanthara) से धनुष ने मांगा 10 करोड़ रुपए, Nayanthara और Dhanush की कंट्रोवर्सीज की पूरी जानकारी।

Nayanthara -dhanus controversy by update jankari

Nayanthara Latest update on dhanush -nayanthara controversy (नयनतारा)

 

Nayanthara -dhanus controversy by update jankari
Nayanthara -dhanus controversy by update jankari

दोस्तों जैसे कि आप जानते होंगे कि नयनतारा दक्षिण भारत की बहुत बड़ी हीरोइन है।अगर आप फिल्म देखने का शौक रखते है इनको जरूर आप जानते होंगे।इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है हाल में इनकी आई जबरदस्त फिल्म “जवान” सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जो आई थी 2023 सितंबर वह उस फिल्म की भी हिस्सा थी।

हाल में इन्होंने शादी भी की जवान फिल्म की रिलीज के बाद तमिल फिल्म के डायरेक्टर के साथ जिनका नाम विग्नेश शिवन है। आज हम जो बात करने वाले है उसका तार इनसे भी जुड़ा हुआ।

Nayanthara Documentary(नयनतारा डॉक्यूमेंट्री)

Nayanthara -dhanus controversy by update jankari
Nayanthara -dhanus controversy by update jankari

हाल में नयनतारा पर डॉक्यूमेंट्री बनी है।पिछले रविवार को इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया।जैसे कि नाम से ही पता चल रहा इस डॉक्यूमेंट्री में “नयनतारा” की जिंदगी के बारे में होगी उसकी फिल्मी करियर के बारे में होगी। तोह जाहिर सी बात उसकी कुछ फिल्म की क्लिप का यूज्ड भी होगा। कहा जा रहा है डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियोंड द फेरी टेल” को Netflix पर 18 नवंबर 2024 को नयनतारा का 40वा जन्म दिन पर रिलीज किया जाएगा।कहा जा रहा की इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पुरी लाइफ के बारे में दिखाया जाएगा कि कैसे वो हीरोइन बनी सुपरस्टार बनने तक कितनी मेहनत करनी पड़ी और यहां तक उनकी शादी के बारे में दिखाया जाएगा।

तो आप लोग सोच रहे होंगे फिर कंट्रोवर्सीज कहा से हुई धनुष के साथ जबकि आपको पता ही नयनतारा और धनुष काफी अच्छा दोस्त भी है क्योंकि इन दोनों काफी फिल्मों में साथ में काम भी किया है। तोह चलिए जानते है पूरी कहानी।

Nayanthara -Dhanush Controversy (नयनतारा)

धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ का नोटिस भेज दिया है।धनुष नयनतारा से 10 करोड़ रुपए की मांग कर रहे है।ये कंट्रोवर्सीज का कनेक्शन डायरेक्ट नयनतारा के आने वाले डॉक्यूमेंट्री नयनतारा से जुडी है।

जरा सी बात ऐसी है एक जगह पर नयनतारा के आने वाले डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकेंड का फुटेज लिया गया है नयनतारा की फिल्म “naanum rowdy dhan” जो कि 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में साथ में नजर आए थे विजय सेठुपति और इसके प्रोड्यूसर धनुष है।

और भी पढ़े: https://updatejankari.com/salman-khan-upcoming-movie-list-in-hindi/

Bihar Police Constable Result 2024-Active Link

 

यही कारण है कि धनुष ने लीगल नोटिस भेज दिया है नयनतारा को और ₹ 10 करोड़ की मांग कर रहे है।धनुष का कहना है कि बिना मेरे परमिशन के उनकी प्रोड्यूस्ड की गई की फिल्म की क्लिप इस्तेमाल किया गया है ये बिल्कुल गैरववैध है।बदले में नयनतारा ने 3 पेज का अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुये करता जवाब दिया और कह रही ये जो 3 सेकेंड क्लिप जो मैने अपने पर्सनल शूट किया था वही डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है ना कि फिल्म की क्लिप है।

और नयनतारा ने ये भी कहा कि मेरे पूरी फिल्मी करियर की एकलौती फिल्म वो नहीं है जो मैं उस फिल्म का फुटेज यूज्ड करूंगी और डॉक्यूमेंट्री में यूज्ड करना जरूरी है।मेरे लिए बस वह फिल्म लेकिन खास फिल्म नहीं है।मेरी करियर की।

नयनतारा ने जवाब देते हुए कही कि मिलते है कोर्ट में।फिल्म naanum rowdy dhan वही फिल्म है जिसको नयनतारा के पति ने डायरेक्ट की थी जिनका नाम विग्नेश शिवन है। हाल में विद्नेश ने धनुष पर तंज कसते हुए कह रहे की धनुष बात करते है एकता ,एक दूसरे के रिस्पेक्ट , प्यार मोहब्बत से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की सलाह देते पर वह खुद ही वे वजह के कंट्रोवर्सीज क्रिएट कर रहे है।विग्नेश धनुष की जो बात बता रहे है वह 2017 में एक फिल्म की म्यूजिक रिलीज के दौरान अपनी स्पीच में बोला है।

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आप कमेंट में जरूर बताना की आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और शेयर भी जरूर कर देना ।

धन्यवाद

मिलते है नई अपडेट के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *