Railway Technician Vacancy 2025

Railway Technician Vacancy 2025: रेलवे में निकली कुल 6180 पदों पर बंपर भर्तियां

Railway Technician Vacancy 2025: जो लोग रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे है या जो लोग भारतीय रेलवे में काम करना चाहते है उनके लिए RRB ने सुनहरा मौका लाया है। भारतीय रेलवे ने कुल 6180 पदों पर भर्तियां निकाली है।जो लोग 10वी पास हैं उनके लिए सुनहरा मौका है रेलवे में काम करने का। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB टेक्नीशियन vacancy 2025 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 के लिए खाली पदों पर भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली गई है।

यह भर्ती विभिन्न रेलवे जोनों और उत्पादन में तकनीकी पदों को भरने के लिए निकाली गई है।यदि आप को रेलवे में काम करने का सपना है और आप आवेदन करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है।

इस लेख में हम Railway Technician Vacancy 2025 से संबंधित सभी जानकारी जैसे कौन कौन से जोन में कितनी भर्ती निकली है,आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए,कितनी आयु सीमा तय की गई,आवेदन भरने की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार में बताएंगे।आवेदन करने से पहले सारी जानकारी ध्यान से पढ़ ले और फिर निर्णय ले और आवेदन को भरते समय सारी जानकारी सही से डाले।

Also Read: Sevenger Team Full details(biography,networth,real name)

Indian Navy SSC Officer Vaccancy 2025 apply online

Bihar Asha vacancy 2025

Latest Post

Railway Technician Vacancy 2025: Overview

 

बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम Technician grade 1(signal), grade 3
कुल भर्ती 6180
अधिसूचना जारी होने की तारीख 10 जून 2025
आवेदन शुरू होने की तारीख 28 जून 2025
आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025
आवेदन का तारीख ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in

Railway Technician Vacancy 2025

Important Dates 

 

कार्यक्रम तारीख
नोटिस जारी 10 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 28 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी 

शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Technician grade 1 विज्ञान स्नातक (B.sc) या इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
Technician grade 3 10वी /मेट्रिक पास+ Ncvt/Scvt से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI होना अनिवार्य है।

Railway Technician Vacancy 2025: Age Limit (आयु सीमा)

टेक्नीशियन ग्रेड 1: इस पद के लिए रेलवे बोर्ड ने 18 से 33 साल की आयु होना अनिवार्य है।

टेक्नीशियन ग्रेड 3: इस पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 के बीच होना अनिवार्य है।

आयु की छूट

  • SC/ST : 5 वर्ष 
  • OBC (NCL) : 3 वर्ष 
  • पूर्व सैनिक (OBC -NCL) : 6 वर्ष ( सेवा अवधि घटाने के बाद)
  • पूर्व सैनिक SC/ST: 8 वर्ष ( सेवा अवधि घटाने के बाद)

आवेदन शुल्क 

Railway Technician Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क निम्नलिखित है।

UR/OBC/EWS: इस श्रेणी के आवेदकों को ₹500 के शुल्क देने होंगे।

SC/ST/Ladies/Pwd: इस श्रेणी के आवेदकों को 250 के शुल्क देने होंगे।

Note: यह शुल्क का भुगतान आवेदकों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही कर पाएंगे जैसे Upi/Credit card/Debit card etc.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Railway Technician Vacancy 2025 के लिए चयन करने के निम्नलिखित प्रक्रिया शामिल है।

  • CBT -computer Based Test: सबसे pahle आपको CBT की परीक्षा में प्राप्त अंक लाना होगा।
  • दस्तावेज सत्यापन: उसके बाद आपकी दस्तावेज की जाँच होगी ।
  • मेडीकल: रेलवे मेडिकल मानकों के अनुसार शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच होगी ।

Selection जो होगा लास्ट में सीबीटी में प्राप्त अंकों , दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

वेतन(Salary)

Railway Technician Vacancy 2025 के तहत से सिलेक्टेड आवेदकों को निम्नलिखित वेतन मिलेंगे।

  • टेक्नीशियन ग्रेड 1: Basic ₹29200+ अन्य सुविधा 
  • टेक्नीशियन ग्रेड 3: Basic ₹19900+ अन्य सुविधा 

रिक्त विवरण 

Railway Technician Vacancy 2025 के तहत विभिन्न रेलवे जोनों में कुल 6180 खाली जगह निम्नलिखित है।

 

RRB Zone खली जगह की संख्या (No. Of Vacancy)
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स 222
सेंट्रल रेलवे 305
ईस्ट कोस्ट रेलवे 79
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे 31
इंटीग्रअल कोच फैक्ट्री 404
ईस्टर्न रेलवे 1119
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 241
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे 68
नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे 317
नॉर्थन रेलवे 418
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 188
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स 218
रेलवे कोच फैक्ट्री 47
रेल व्हील फैक्ट्री 36
साऊथ सेंट्रल रेलवे 89
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 57
साउथ ईस्टर्न रेलवे 180
साऊथ रेलवे (southern) 1215
साउथ वेस्टर्न रेलवे 106
वेस्ट सेंट्रेल रेलवे 126
वेस्टर्न रेलवे 849

How to Apply Online in Railway Technician Vacancy

 Railway Technician Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना है।नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • Rrb technician vacancy 2025
    Rrb technician vacancy 2025
  • उसके बाद होमपेज पर Create an account विकल्प पर क्लिक करें।
  • Rrb technician vacancy 2025
    Rrb technician vacancy 2025
  • व्यक्तिगत विवरण जैसे email id, फोन नंबर,नाम , जन्म तिथि दर्ज करे।
  • उसके बाद फॉर्म जमा करे और login विवरण जैसे user ID और password प्राप्त करे।
  • फिर user id और password की मदद से आधार/RRB खाते के साथ login करे।
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे और योग्यता अनुसार अपनी जानकारी भरे।
  • उसके बाद फोटो और हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाण पत्र को स्कैन करे और अपलोड करे।
  • सभी जानकारी एक बार सही से जांच ले उसके बाद Submit button पर क्लिक करे।
  • सबमिट होने के बाद पेमेंट पेज पर जाए 
  • उसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करे
  • भुगतान करने के बाद एप्लिकेशन स्लिप डाउनलोड कर ले क्योंकि आगे जाके ये काम में आएगा।इस स्लिप को सम्भल के अपने पास रखे।

Railway Technician Vacancy 2025

Important Links

Direct Link to Online Apply Registration! Login
RRB Approved Technician Vacancy notice 2025 Details Notification
Instagram Click Here
Telegram Click Here

निष्कर्ष

Railway Technician Vacancy 2025 भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका दे रही है।इस नौकरी में अगर आप कम पढ़े लिखे है और तकनीकी में रुचि रखते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।अगर आप लोगों का सपना है रेलवे में नौकरी करने का और आप कम पढ़े हैं तो भी आप आप अप्लाई कर सकते है।एक बार आप जरूर चेक करे अपलाई करने से पहले आपकी पात्रता मानदंडों को पूरा कर पाते है कि नहीं।अपलाई करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए rrb के ऑफिशियल वेबसाइट(rrbapply.gov.in)पर पूरी जानकारी जरूर चेक कर ले।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading